आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली मोड़ के समीप रविवार की सुबह बेलगाम ट्रक ने बारात से वापस घर लौट रहे बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही.वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के छोटकी हरदिया गांव निवासी हरेराम सिंह का 28 वर्षीय पुत्र विद्यासागर सिंह है एवं पेशे से सब्जी कारोबारी था. इधर मृतक के परिजन ने बताया कि शनिवार की शाम वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव से बड़हरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव अपने रिश्तेदार के यहां बारात में शामिल होने गये थे. रविवार की सुबह जब वह बाइक से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान बामपाली मोड़ के समीप बेलगाम ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे आरा सदर अस्पताल लेकर आयी, जहां चिकित्सक ने देख मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व दो बहनों में तीसरे स्थान पर था. उसकी शादी 26 फरवरी, 2023 में हुई थी. उसके परिवार में मां शांति देवी, पत्नी गुंजा देवी एवं एक पुत्र लक्की कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां शांति देवी,पत्नी गुंजा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है