आरा
. आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर सहार थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित धर्म कांटा के समीप मंगलवार की सुबह बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान अरवल जिला स्थित सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. जबकि दो अन्य चचेरे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं जख्मी चचेरे भाइयों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए अरवल सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के इसरपुरा गांव निवासी नारद चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र मुन्नू चौधरी है एवं पेशे से मजदूर था. जबकि घायलों में उसी गांव के निवासी निर्मल चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश चौधरी एवं स्व.पताली चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र प्रमोद चौधरी शामिल हैं, जो तीनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं. इधर मृतक के परिजन अमित कुमार सिंह ने बताया कि मन्नू चौधरी अपने चचेरे भाई मुकेश चौधरी व प्रमोद चौधरी के साथ मुकेश चौधरी के भाई मोदी चौधरी की शादी को लेकर लड़की देखने अरवल जिला के अरवल गांव जा रहा था. उसी दौरान खैरा गांव स्थित धर्मकांटा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बेलगाम पिकअप वैन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद सहार थाना पुलिस द्वारा तीनों को इलाज के लिए अरवल जिला स्थित अरवल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मुन्नू चौधरी ने अरवल सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. जबकि उसके चचेरे भाई मुकेश चौधरी एवं प्रमोद चौधरी का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां चिंता देवी व दो भाई सोनू चौधरी एवं संटू चौधरी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां चिंता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है