आरा.
उतर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र से लापता एक बच्ची को आरा से बरामद कर लिया गया. यूपी पुलिस ने करीब साढ़े तीन माह बाद उसे आरा के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ले में उसकी मां से बरामद किया. उक्त बच्ची उतर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र निवासी दिलीप कुमार गुप्ता की 10 वर्षीया पुत्री कुमारी शालू है. बताया जाता है कि कुछ महीने पहले कुमारी शालू की मां ने उसके पिता दिलीप कुमार गुप्ता को छोड़कर अनाइठ मुहल्ले निवासी किसी व्यक्ति से शादी कर ली थी. तीन माह पूर्व जब उसकी मां वापस फिरोजाबाद गयी, तो कुमारी शालू अपनी मां के साथ अनाइठ आ गयी थी. हालांकि इसकी जानकारी उसके पिता दिलीप कुमार गुप्ता को नहीं थी. उसके पिता द्वारा रसूलपुर थाने में उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद रसूलपुर थाना की पुलिस को लापता बच्ची की मौसी द्वारा बताया गया कि उसकी मां उसे अपने साथ लेकर गयी है. जिसके सत्यापन उपरांत उत्तर प्रदेश के रसूलपुर थाना की पुलिस सोमवार को आरा नवादा थाना पहुंची और नवादा थाना के सहयोग से लापता बच्ची कुमारी शालू को अनाइठ मुहल्ला स्थित उसकी मां के घर से बरामद कर वापस अपने साथ फिरोजाबाद ले गयी. इधर, नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि रसूलपुर पुलिस द्वारा उसे रसूलपुर ले जाकर उसका 164 का बयान कोर्ट में कलमबंद कराया जायेगा. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है