आरा.
नवादा थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को थाना क्षेत्र के बिहारी मिल स्थित पेट्रोल पंप के पास से बुधवार की शाम गिरफ्तार की. गिरफ्तार युवकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी स्व. नंद किशोर यादव का पुत्र अमरजीत कुमार एवं कोईलवर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव निवासी सुजीत राय का पुत्र रवि कुमार उर्फ लल्लू है.बताया जाता है कि नवादा थाना पुलिस ने बुधवार की शाम बिहारी मिल स्थित पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. उसी क्रम में जीरो माइल की तरफ से दो युवक बाइक से आ रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने को कहा, तो वे बाइक घूमाकर भागने लगे. तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जांच में बाइक चोरी की निकली. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. इसके पश्चात नवादा थाना में कार्यरत एसआइ अखिलेश कुमार के बयान पर रवि कुमार उर्फ लल्लू एवं अमरजीत कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

