12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस टीम पर हमला व फायरिंग मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

बरात में हुई मारपीट के बाद सूचना पर में पहुंची थी पुलिस

आरा.

तरारी थाना पुलिस पर मारपीट व फायरिंग मामले में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव से रविवार को हुई. दोनों विगत डेढ़ साल से फरार चल रहे थे. गिरफ्तार आरोपितों में तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव निवासी जगदीश पासवान का पुत्र काजल पासवान एवं उसी गांव के निवासी पदलू राम का पुत्र अमित राम शामिल है.

बता दें कि पांच मार्च 24 की रात्रि सेदहां गांव में आये बरात में कुछ व्यक्तियों द्वारा मिलकर दूल्हा एवं बरातियों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. शादी में खलल डाली गयी थी. मौके पर पहुंची तरारी थाना पुलिस वहां पहुंची, तो सभी लोग पुलिस टीम में ईंट-पत्थर एवं लाठी-डंडा से हमला कर दिया गया था. हमले में तरारी थाना के तत्कालीन दारोगा अवधेश सिंह, सिपाही नागेंद्र कुमार एवं होमगार्ड जवान छोटेलाल गुप्ता जख्मी हो गये थे. इसके अलावे उक्त लोगों द्वारा भय पैदा करने के उद्देश्य से चार राउंड फायरिंग की गयी थी. इस मामले में जख्मी दारोगा अवधेश सिंह के बयान पर काजल पासवान एवं अमित राम सहित 13 लोगों पर नामजद एवं 10 अन्य अज्ञात महिला-पुरुष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी समय से दोनों फरार चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel