22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NH पर गाड़ी रोकी, बोनट खुलते ही पुलिस की आंखें रह गई फटी की फटी, जानें पूरा मामला

Bihar News: बिहार के आरा में कोइलवर थाना क्षेत्र के पटना-बक्सर फोरलेन पर पुलिस ने टाटा पंच गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. तस्करों ने शराब को गाड़ी के बोनट में छिपा रखा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर वाहन को रोका और जांच के दौरान 81 लीटर से अधिक शराब बरामद की.

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसी कड़ी में कोइलवर थाना क्षेत्र के पटना-बक्सर फोरलेन (NH-922) पर पुलिस ने एक टाटा पंच गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस प्रशासन शराब माफियाओं की पूरी कड़ी खंगालने में जुट गयी है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने लगाया जाल

कोइलवर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरा की ओर से एक टाटा पंच गाड़ी शराब की खेप लेकर पटना-बक्सर फोरलेन के रास्ते कोइलवर की ओर आ रही है. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नरोतम चंद्र और अपर थाना अध्यक्ष सुभाष मंडल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया. कुछ देर बाद जब संदिग्ध गाड़ी (BR44T 9332) मनभावन मोड़ के पास पहुंची तो पुलिस ने उसे रोक लिया. पहली नजर में गाड़ी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन जब पुलिस ने गाड़ी का बोनट खोला तो अंदर शराब के टेट्रा पैक छिपे हुए थे.

पुलिस ने कुल 81.360 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद

पुलिस ने गाड़ी से कुल 81.360 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसमें 8 पीएम और ऑफिसर चॉइस ब्रांड के 180ml के 452 टेट्रा पैक शामिल थे. मौके पर मौजूद पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया और गाड़ी में सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नंदलाल कुमार (29 वर्ष), पिता स्व. जय लाल राय, ग्राम गंज गौरिहार, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर और सुशील पासवान, पिता हरिनंदन पासवान, ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़े: महाशिवरात्रि से पहले बिहार के इस जिले में अद्भुत चमत्कार, जिसे देख हर कोई हैरान

पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी

शराब तस्करी के इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था. इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है. बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर चोरी-छिपे शराब की सप्लाई करने में लगे हुए हैं. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें