चरपोखरी.
थाना क्षेत्र के मलौर गांव में बीते सोमवार की रात काशी पासवान की नुकीले हथियार से हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इस संबंध में चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मलौर हत्याकांड मामले के एक आरोपित मलौर निवासी जरबन शर्मा के पुत्र गाेरख शर्मा है को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा जारी है. इस मामले में कुल सात नामजद आरोपित बनाये गये हैं. बता दें कि गांव में चर्चा के अनुसार सोमवार की देर रात गांव के ही मड़ई में ही चल रही पार्टी के दौरान मलौर निवासी डिग्री पासवान के पुत्र काशी पासवान की हत्या कर दी गयी थी, जहां इस मामले में मृतक की पत्नी कांति देवी ने बक्सर जिला के सलसला के रहनेवाले ठेकेदार तथा अन्य सात लोगों पर घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगा कर चरपोखरी थाने में आवेदन दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

