आरा.
मुफस्सिल थाना पुलिस ने चौकीदार के साथ हुए लूटकांड मामले में फरार चल रहे नाबालिग समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी उनके घर से बुधवार की रात की. उनके पास से लूटी गयी बाइक एवं मोबाइल को भी बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शुभकरणगंज गांव निवासी स्व. गुप्तेश्वर चौधरी का पुत्र सूरज कुमार उसी गांव के महंत यादव का पुत्र दीपक कुमार, उसी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र विक्की कुमार उर्फ शशि भूषण कुमार, पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के चैनपुरा दरियापुर निवासी स्व.भगवान चौधरी का पुत्र जितेंद्र कुमार चौधरी एवं एक नाबालिग शामिल हैं. पुलिस के अनुसार सभी अप्राथमिकी अभियुक्त हैं. इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पहले नाबालिग को निरुद्ध किया गया. पूछताछ के दौरान उसके निशानदेही पर विक्की कुमार उर्फ शशि भूषण कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार एवं पटना निवासी जितेंद्र कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया. इनमें जितेंद्र कुमार चौधरी के पास से लूटी गयी बाइक एवं सूरज कुमार के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस के बताये जाने के अनुसार विक्की कुमार उर्फ शशि भूषण कुमार पूर्व में मारपीट के मामले में आरोपित रहा है. वह जेल भी जा चुका है. बता दें कि बीते माह 29 सितंबर की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैठानपुर गांव निवासी स्व.विजय कुमार राम के पुत्र सह चौकीदार मंतोष कुमार राम अपने दोस्त शत्रुघ्न पासवान को उनके गांव घेंघटा छोड़कर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे. उसी दरमियान थाना क्षेत्र के गरैया मठिया स्थित डुमरा पुल से थोड़ा आगे आए. तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और उनके बाइक को रुकवाया. बदमाशों द्वारा उनके कनपटी पर पिस्टल रख बाइक व मोबाइल देने की बात कहीं नही देने पर गोली मारने की धमकी दी. जिसके बाद सभी बदमाश चौकीदार मंतोष कुमार राम की बाइक व मोबाइल लूट भाग निकले. भुक्तभोगी द्वारा मुफस्सिल थाना में दो बाइक पर सवार चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अनुसंधान के क्रम में सभी का नाम था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

