बिहिया.
तियर थाने की पुलिस ने ट्रक चालक से लूटपाट करने के मामले में स्कॉर्पियो वाहन सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपितों में बिहिया थाना क्षेत्र के बरुना गांव निवासी सुमन कुमार सिंह उर्फ नुनी सिंह तथा ओसाईं गांव निवासी स्व. रामप्रवेश मुसहर के पुत्र सुपन मुसहर का नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश का रहने वाला ट्रक चालक रामप्रवेश चौबे ट्रक पर फल लेकर मध्य प्रदेश से गुवाहाटी जा रहा था.घटना गुरुवार की दोपहर में घटित होना बताया जा रहा है. बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 स्थित बिहिया नगर के रेल ओवरब्रिज पर भारी वाहनों को रोकने के लिए लगाये गये बैरियर के कारण वह रास्ता पूछते हुए शाहपुर पहुंचा, जहां एक स्कॉर्पियो सवार लोगों ने उसे रास्ता बताया और उसके बाद वह बिहिया-तियर पथ होते हुए बिहिया की तरफ आ रहा था. परंतु इस बीच उक्त स्कॉर्पियो सवार लोगों द्वारा ट्रक को रोक लिया गया और ड्राइवर से लूटपाट की जाने लगी. इस दौरान ट्रक चालक के पैसे छिन लिये गये. मामले की सूचना ट्रक चालक द्वारा पुलिस को दी गयी जिसके बाद तियर थानाध्यक्ष राजीव रंजन मामले की छानबीन में जुट गये. पुलिस द्वारा मामले में छानबीन करने के बाद गुरूवार की देर शाम घटना में शामिल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर ट्रक चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई कर घटना में शामिल दो लोगां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

