10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देसी कार्बाइन के साथ पकड़ा गया हत्या सहित अन्य कांडों में आरोपित रहा हिस्ट्रीशीटर

चांदी थाना क्षेत्र के रामडिहल टोला गांव से मंगलवार की रात पकड़ा गया सत्येंद्र कार्बाइन के बारे में पूछताछ कर रही पुलिस, करीब दो माह पूर्व यूपी से लाया था हथियार हत्या के दो और शराब तस्करी के एक मामले में पूर्व में जा चुका है जेल

आरा.

जिले में भयमुक्त और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध हथियारों की बरामदगी में जुटी पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चांदी थाना क्षेत्र के रामडिहल टोला गांव से देसी कार्बाइन के साथ पूर्व के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. वह रामडिहल टोला गांव निवासी साहानंद सिंह का पुत्र सत्येंद्र कुमार सिंह है.

उसे मंगलवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. वह पूर्व में दो हत्याओं एवं शराब तस्करी के एक मामले में आरोपित रहा है. उन मामलों में वह जेल भी जा चुका है. पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज की ओर से बुधवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात चांदी थाने के रामडिहल टोला गांव निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह के घर कार्बाइन जैसे अवैध हथियार होने की सूचना मिली. उस आधार पर थानाध्यक्ष राकेश रोशन के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर सत्येंद्र कुमार सिंह के घर छापेमारी की गयी. तलाशी के दौरान उसके घर की छत पर गोइठा के ढेर के बीच छिपा कर रखी गयी देसी कार्बाइन बरामद की गयी. उसके बाद सत्येंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार पूछताछ में सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि करीब दो माह पूर्व वह यूपी से देसी कार्बाइन लाया था. यूपी निवासी एक शख्स ने रखने के लिए उसे कार्बाइन दी थी. बहरहाल पुलिस उससे कार्बाइन के बारे में गहन पूछताछ कर रही है. कार्बाइन देने वाले यूपी के शख्स की पहचान और गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार सत्येंद्र कुमार सिंह पूर्व का हिस्ट्रीशीटर रहा है. साल 1998 और 2005 में हत्या एवं 2022 में शराब तस्करी के मामले में सत्येंद्र कुमार सिंह का नाम आया था. तीनों मामलों में वह जेल भी गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel