आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम के बेसमेंट में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. अगलगी के दौरान बेसमेंट में खड़ी दर्जनभर बाइकें एवं कार जलकर राख हो गयीं. वहीं इस अगलगी में लगभग 35 लाख रुपये की संपत्ति की क्षति होने की बात सामने आ रही है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में लोगों के बीच घंटों अफरा-तफरी मची रही. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम दो बड़ी गाड़ियाें एवं स्थानीय थाना फौरन वहां पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम के काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण उसके धुएं से अगल-बगल की दुकानें एवं तनिष्क शोरूम पूरी तरह काला हो गया. साथ ही सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गयीं एवं काफी संख्या में भीड़ भी इकट्ठी हो गयी. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर तनिष्क शोरूम के बेसमेंट में सुरक्षा कर्मियों के बैठने के लिए स्टैंड चेयर बनाने को लेकर वेल्डिंग का काम चल रहा था. उसी दौरान अचानक आग लग गयी, जिससे बेसमेंट में लगी करीब एक दर्जन बाइकें एवं एक कार जलकर राख हो गयी. इधर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि वह मंगलवार की दोपहर अपनी पत्नी, बेटे, बेटी व रिश्तेदार के साथ दो बाइकों से तनिष्क शोरूम में मंगलसूत्र और रिंग खरीदने के लिए आये थे. उनके द्वारा सड़क के किनारे बाइक को पार्किंग किया जा रहा था, तभी वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों द्वारा कहा गया कि आप बाइक बेसमेंट में पार्क करें. इसके बाद उन्होंने अपनी बाइक को बेसमेंट में पार्क कर दिया. उसके बाद वे लोग शोरूम में खरीदारी करने के लिए चले गये. उन्होंने बताया कि बेसमेंट में गेट व ग्रिल के वेल्डिंग का काम चल रहा था. वेल्डिंग के दौरान बाइक में आग लग जाने कारण एक बाइक पहले ब्लास्ट हुई. इसके बाद सभी बाइकें व एक कार जलकर राख हो गयी. आग इतनी जबरदस्त लगी थी कि पूरे शोरूम में धुआं भर गया, जिसके कारण हम लोग नहीं निकल पाये और शोरूम के छत पर चले गये. उन्होंने बताया कि इस घटना में हमलोग बाल-बाल बच गये, लेकिन उनकी एक होंडा साइन एवं एक अपाचे बाइक जलकर राख हो गयी है. बता दें कि पिछले महीने 10 मार्च को शीश महल तनिष्क शोरूम में सात की संख्या में रहे अपराधियों ने धावा बोल करीब 10 करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. अभी तनिष्क शोरूम में कार्यरत सभी सेल्समैन व मैनेजर एवं शहर के लोग अभी उस घटना को भूल भी नहीं पाये थे की यह दूसरी घटना हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है