बड़हरा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के एकवना गांव में जमीन विवाद को लेकर पीड़ित स्व सत्यनारायण सिंह की पत्नी भागमनी देवी ने अपने पुत्र, बहू और नाती को गाली गल्लौज, लात-मुक्का से मारने का आरोपित बनाते हुए थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने ने बताया है कि मेरे छह पुत्रों में लव कुश सिंह उर्फ मुकेश सिंह, अनिल सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शलेंद्र सिंह, राहुल सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह हैं. मैं अपने तीन पुत्र धर्मेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, राहुल सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह के पास रहती हूं. तीनों मेरा खर्चा उठाते हैं. छह मार्च, 2025 को जब मैं अपने गांव एकवना शैलेंद्र सिंह के साथ आयी, तो सुबह नौ बजे लवकुश सिंह उर्फ मुकेश सिंह पिता स्व सत्यनारायण सिंह, कीर्तन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पिता उपेंद्र सिंह, अनामिका सिंह पति लवकुश सिंह उर्फ मुकेश सिंह, कन्हैया सिंह व किशन सिंह दोनों पिताजी जितेंद्र सिंह पहले से जमीन जायदाद पर कब्जा किये हुए हैं. हम दोनों के देखते ही घर से खदेड़ने के लिए गाली गलौज करने लगे. मना करने पर अनामिका सिंह धक्का देकर मुझे जमीन पर पटक दिया तथा लात मुका से मारने लगी. झगड़े का बीच बचाव करने मेरा लड़का शैलेंद्र सिंह आया, तो उलझ गये. धमकी देने लगे कि यहां तुम लोगों का हिस्सा नहीं है. तुम लोग यहां मत आया करो. मैं हार्ट, शुगर, ब्लड प्रेशर का रोगी हूं. इन सभी बीमारियों का इलाज चलता है. तीन वर्ष पूर्व मेरा कमर का ऑपरेशन हुआ था. जहां चोट लगने से दर्द हो रहा है. यह लोग बिना बंटवारा किये पूरे जमीन जायदाद पर कब्जा जमाये हैं. यह लोग मेरे पति के कमरा पर भी कब्जा किये हैं. कहते हैं कि तीनों का यहां कोई हिस्सा नहीं है. तुम्हें जो करना है, करो पुलिस प्रशासन मेरी जेब में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है