17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट और फायरिंग मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज

फायरिंग में जख्मी युवक की पत्नी के बयान पर रौशन सहित अन्य लड़कों के खिलाफ मुकदमा दूसरे पक्षों के बहिरो निवासी सोनू ने रितेश और नीतीश सहित अन्य पर किया केस सोशल मीडिया पर झगड़े के बाद गुरुवार को बहिरो मुहल्ले में हुई थी मारपीट और फायरिंग

आरा.

नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मुहल्ले में सोशल मीडिया पर झगड़े के विवाद में मारपीट और फायरिंग के मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष की ओर से गोली से जख्मी नीतीश कुमार की पत्नी कलि सिंह, जबकि दूसरे पक्ष के बहिरो निवासी सोनू कुमार की ओर से नामजद केस किया गया है. उस आधार पर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.

टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार जहाजी कोठी के पास वाली गली में रहनेवाली कलि सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार दोपहर 12 बजे रितेश कुमार उसके पति नीतीश कुमार को घर से बुलाकर ले गये थे. शाम करीब साढ़े चार बजे रितेश कुमार द्वारा फोन कर बताया गया कि वह नीतीश के साथ अपने मामा के घर बहिरो गया था. वहां कुछ लड़कों द्वारा झगड़ा करने के बाद नीतीश कुमार को गोली मार दी गयी है. रितेश कुमार द्वारा बताया गया कि बहिरो निवासी रौशन कुमार सहित पांच-छह अन्य लड़के भी शामिल थे. इधर, दूसरे पक्ष के बहिरो निवासी रौशन के भाई सोनू कुमार की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कुछ रोज पहले उसका भाई एक लड़की लेकर भाग गया था. उस लड़की के घरवालों द्वारा उसके घर में घुसकर मारपीट की गयी है. परिजनों और उसकी पत्नी के साथ मारपीट एवं गलत व्यवहार भी किया गया है. केस करने पर धमकी भी दी जा रही. मारपीट करने वालों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी रितेश कुमार के अलावा शिवजी यादव, बबलू यादव, रितेश कुमार के दोस्त नीतीश कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं. बबलू यादव और शिवजी यादव पिता पुत्र बताये जा रहे हैं. शिवजी यादव जमीरा गांव निवासी रितेश कुमार के नाना बताये जा रहे हैं बता दें कि दोस्त के झगड़े को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद के बाद गुरुवार की शाम बहिरो मोहल्ले में छात्र नीतीश कुमार को गोली मार दी गयी थी. उससे पहले मारपीट भी की गयी थी, जिसमें रितेश के नाना शिवजी यादव भी जख्मी हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel