आरा.
टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव स्थित मैदान में सोमवार देर रात हथियारबंद बदमाश ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गयी. जख्मी युवक को गोली छाती में लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव निवासी सुधीर सिंह का पुत्र मोनू सिंह बताया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मझौंवा गांव में जख्मी युवक के रिश्तेदार के घर शादी थी, जिसमें वह एवं उसके अन्य दोस्त मौजूद थे. देर रात जब वे सभी दोस्त गांव स्थित मैदान में खा-पी रहे थे. उसी दौरान उन लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई,जिसके बाद एक युवक द्वारा फायरिंग कर दी गयी, जिसमें फायरिंग के दौरान मोनू सिंह को गोली लग गयी. हालांकि गोली किसने और क्यों मारी या क्यों चलायी. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपसी विवाद को लेकर गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस मामले में दो धराये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है