बिहिया. थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित आरओबी पर शुक्रवार की रात मवेशी से लदे ट्रक को एनजीओ के लोगों की सहायता से पुलिस ने पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान मौके पर जुटी भीड़ से बचने को लेकर ट्रक का चालक गया जिला के बाराचट्टी निवासी इम्यिज खां का पुत्र अरशद आजाद रेल ओवरब्रिज से भागने के चक्कर में नीचे कूद गया जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में स्थानीय लोगों द्वारा उसे बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर से दो सांढ़ समेत 32 मवेशियों एक ट्रक पर लादा गया था तथा उसे पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान गोवंश के रक्षार्थ अभियान चलाने वाले एक एनजीओ को इसकी भनक लग गयी और उन्होंने ट्रक का पीछा करते हुए बिहिया नगर स्थित आरओबी पर ट्रक को रोक लिया. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी जिसके बाद चालक पुल से कूद गया जबकि ट्रक पर सवार कुछ अन्य लोग भी मौके से भाग निकले. इस दौरान लोगों ने ट्रक के चक्के को नुकीले औजार से पंचर कर दिया जिससे देखते हीं देखते आरओबी के दोनों तरफ जाम लग गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ट्रक के टायर को बनवाकर रात्रि लगभग दो बजे थाने लेकर आयी तब जाकर चार घंटे बाद बिहिया चौरास्ता-बिहटा स्टेट हाइवे पर वाहनों का आवागमन सामान्य हो पाया. वहीं मामले को लेकर जगदीशपुर एसडीएम व एसडीपीओ ने शनिवार को थाने पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया. बाद में पुलिस के बुलावे पर थाने पहुंचे संबंधित एनजीओ के लोग प्राथमिकी दर्ज कराने से मुकर गये जिसका लेकर थाने पर पूरे दिन गहमागहमी बनी रही. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस के बयान पर ट्रक के चालक के खिलाफ नामजद व वाहन मालिक समेत अन्य तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं पुलिस मवेशियों को गौशाला में भेजने में जुटी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है