23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बावर्ची को गोली मारने की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंची पुलिस, दो संदिग्ध से पूछताछ

गजराजगंज ओपी पुलिस बामपाली बांध के समीप गुरुवार की दोपहर लखीसराय निवासी बावर्ची को गोली मारने की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गयी है़

आरा़ गजराजगंज ओपी पुलिस बामपाली बांध के समीप गुरुवार की दोपहर लखीसराय निवासी बावर्ची को गोली मारने की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गयी है़ तकनीकी साक्ष्य के जरिए जांच में जुटी पुलिस द्वारा इस मामले में दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उसकी निशानदेही पर पुलिस घटना में शामिल बदमाशों को चिह्नित करने की कोशिश कर रही है. बता दें कि गुरुवार की दोपहर बामपाली बांध के समीप बदमाशों द्वारा लखीसराय जिला के किउल थाना क्षेत्र के हरिजन कॉलोनी वृंदावन निवासी सूबेदार पासवान के 32 वर्षीय पुत्र सह बावर्ची राजू पासवान को चार गोली मारी गयी थी. एक होटल में काम करने के बहाने के बुलाने के बाद उसे ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी गयी थी. तीन गोली उसके सर, जबकि एक गोली ठुड्डी में लगी थी. उस मामले में बावर्ची राजू पासवान के फर्दबयान पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसमें बावर्ची द्वारा कहा गया है कि एक व्यक्ति द्वारा फोन कर उसे काम देने के नाम पर संकट मोचन नगर बुलाया गया. उसके बाद वह उस व्यक्ति की बाइक पर बैठकर बामपाली बांध गया. वहां उस व्यक्ति द्वारा उसे गोली मार दी गयी. हालांकि प्राथमिकी में उसके द्वारा किसी व्यक्ति से दुश्मनी या विवाद की बातों का जिक्र नहीं किया गया है. उसके बाद से ही पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. उसी क्रम में पुलिस द्वारा दो संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel