पीरो. शुक्रवार की रात्रि पीरो में भव्य गरबा नाइट का आयोजन किया गया. नगर के पुराना स्टेशन रोड स्थित जीडी मैरेज हाल में आयोजित इस गरबा नाइट में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. संध्या करीब 7 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में महिलाओं ने पहले ”रंगीला तारो…., ढोल बाजे…जैसे गीतों पर हाथों में डांडिया लेकर जमकर गरबा किया. वही इसके बाद मशहूर गायिका फाल्गुनी पाठक के प्रसिद्ध गानों पर भी यहां प्रतिभागियों ने जमकर गरबा किया.गरबा कार्यक्रम रात करीब 12 बजे तक जारी रहा और इसमें शामिल महिलाओं, युवतियों और बच्चों जमकर गरबा डांस का जमकर आनंद उठाया. गरबा कार्यक्रम में शामिल प्रियंका केशरी, संध्या केशरी, मीना देवी, कंचन केशरी, आंचल, नंदिनी, परिधि, रिद्धि, सिद्धि, शांता केशरी, सुधा, इंदु केशरी, लाली केशरी, रानी, श्वेता समेत दर्जनों युवतियों व महिलाओं ने कहा कि नवरात्रि में गरबा खेलने का अपना अलग ही आनंद है. हमें नवरात्रि का पूरे साल इंतजार रहता है और हम सभी डांडिया लेकर गरबा खेलने के लिए उत्साहित रहते हैं.युवतियों और बच्चों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब गुजरात और मुंबई की तर्ज पर हमारे यहां भी बड़े स्तर पर गरबा का आयोजन किए जाने की जरूरत है. कार्यक्रम के आयोजन में सुधीर केशरी, अशोक कुमार, नितिन केशरी आदि की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

