10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरहंगी टोला के बाद कोईलवर में भी मरा मिला कौआ

कोईलवर नगर पंचायत के इलाके में मची है खलबली

कोईलवर.

दो दिन पहले प्रखंड के हरहंगीटोला में ढेर सारे कौआें के मरने की खबर के बाद शुक्रवार को कोईलवर नगर पंचायत के इलाके में भी एक कौआ मरने की खबर सामने आयी. इस तरह अचानक कौओं के मरने की खबर से इलाके में बर्डफ्लू की चर्चा होने लगी है. नगर पंचायत के वार्ड 07 निवासी राशिद मल्लिक ने बताया कि शुक्रवार को एक कौआ अचानक ताड़ के पेड़ से गिर गया और आसपास ढेर सारे कौआ शोरगुल कर उसके चारों तरफ मंडराने लगे. नजदीक जाकर देखा तो नीचे एक कौआ मरा हुआ पड़ा था, जिसके बाद कौआ मरने की सूचना पशु चिकित्सक डॉ विशाल कुमार को दी गयी. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत इलाके में एक कौआ के मरने की खबर मिलने पर स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की गयी, जिसके बाद निगरानी की जा रही है. शुक्रवार को हरहंगी टोला के पांच से सात किमी के क्षेत्र में 16 मुर्गियों का सीरम और 25 मुर्गियों का स्वैब टेस्ट के लिए नमूना एकत्रित किया गया है. एकत्रित किये गए नमूने को जांच के लिए पटना और भोपाल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel