आरा.
कारीसाथ स्टेशन के समीप रविवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के दिनेश वाटिका तेंदुनी गांव निवासी सोमारू तुरहा का 23 वर्षीय पुत्र टेंगर तुरहा है. इधर मृतक की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे वह घर से बोलकर निकले थे कि मैं आरा दवा लेने जा रहा हूं. उसी बीच कारीसाथ स्टेशन पर लघुशंका करने के लिए ट्रेन से नीचे उतरे थे. तभी ट्रेन खुल गयी, जिसके बाद वह दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने लगे. तभी असंतुलित होकर वह ट्रेन से गिर गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. इसके बाद एक व्यक्ति द्वारा फोन कर इसकी सूचना उन्हें दी गयी. सूचना पाकर परिजन आरा रेल थाना पहुंचा. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने मां-बाप के इकलौते संतान था. उसके परिवार में पत्नी सरस्वती देवी व चार पुत्री शिवानी, सोनिया, पूजा, खुशी एवं एक पुत्र दीपू है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सरस्वती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है