20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuria News : निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चे की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा व तोड़फोड़

नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार की शाम प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चे की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा.

आरा. नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार की शाम प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चे की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और वहां खड़ी एक कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. मृतकों की पहचान गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली गांव निवासी सीआइएसएफ दरोगा राजेश कुमार की 27 वर्षीया पत्नी खुशबू कुमारी और नवजात पुत्र के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार खुशबू कुमारी को रविवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई थी. इसके बाद परिजन उन्हें दोपहर करीब बारह बजे चंदवा मोड़ स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. उस समय खुशबू पूरी तरह स्वस्थ थी. मृतका के देवर पंकज कुमार ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति उसी क्लीनिक में काम करते हैं, इसलिए उन्होंने सोचा कि वहां बेहतर देखभाल मिलेगी. कुछ समय बाद अस्पताल कर्मियों ने बताया कि बच्चा फंसा हुआ है, जिसके कारण कुछ दिक्कत आ रही है. थोड़ी देर बाद उन्हें बताया गया कि नवजात की मौत हो गयी है. इसके कुछ ही देर बाद खुशबू की तबीयत भी अचानक बिगड़ गयी. परिजनों ने बताया कि अस्पताल की ओर से खून की मांग की गयी, जिसे उन्होंने उपलब्ध कराया. इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन को 55 हजार रुपये का भुगतान भी किया गया. बावजूद इसके, उनकी जान नहीं बचायी जा सकी. पंकज कुमार ने आरोप लगाया कि अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. आइसीयू में सिर्फ नर्सिंग स्टाफ काम कर रहे थे. उन्होंने बिना विशेषज्ञ डॉक्टर की मौजूदगी के प्रसव कराने और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. मौत की सूचना फैलते ही अस्पताल के बाहर भीड़ जुट गयी और लोगों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दी. इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जाम हटवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि खुशबू कुमारी की शादी 8 दिसंबर 2020 को हुई थी. उसका पौने चार साल का एक पुत्र नैतिक कुमार है. मृतका के पति राजेश कुमार सीआईएसएफ में दरोगा हैं और वर्तमान में कोलकाता एयरपोर्ट पर पदस्थापित हैं. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. परिवार के सभी सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं और पूरे गांव में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel