जगदीशपुर. नया टोला स्थित राजद कार्यालय में शनिवार को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी किशोर कुणाल उर्फ राजू यादव के स्वागत के साथ पार्टी की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भोला खान ने की, जबकि संचालन चुनाव प्रभारी अनिल यादव ने किया. बैठक में विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया, सभी 36 पंचायतों के अध्यक्ष, बूथ प्रभारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गयी. विधायक लोहिया ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट जाएं. राजद प्रत्याशी किशोर कुणाल ने कहा कि इस बार चुनाव जनता का भाई लड़ रहा है. जब मैं प्रतिनिधित्व करूंगा, तो किसी को निराश नहीं करूंगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुशासन में रहते हुए हर पंचायत और बूथ पर मजबूती से काम करने को कहा. साथ ही सभी से एकजुट होकर चुनाव लड़ने और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया. बैठक में पैक्स अध्यक्ष हरे कृष्णा, अमित कुमार, देव सुंदर यादव, गोरख यादव, मुंजी यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

