कोईलवर. चांदी थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शोभायात्रा समिति के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए. रामनवमी के मौके पर निकलने वाले भव्य शोभायात्रा के संभावित रूट पर चर्चा की गयी. थाना क्षेत्र के खनगांव में एवं संदेश थाना क्षेत्र से चांदी थाना क्षेत्र में आने वाले एवं अयोजित होने वाले शोभायात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था रुटचार्ट, वॉलेंटियर, समिति का निर्माण व उसके नियंत्रण समेत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि रामनवमी पर्व को पूरे भव्य और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण आयोजन में जहां सहयोग की जरूरत होगी कि जायेगी. वहीं उन्होने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले अवांछित तत्वों पर सतत निगरानी रखी जायेगी. वैसे असामाजिक तत्वों से प्रशासन पूरी सख्ती से निपटेगी. रामनवमी के अवसर पर दुगोला चैता कार्यक्रम आयोजित
तरारी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देव पंचायत के इटहुरी गांव में रामनवमी के अवसर पर रात्रि में भोजपुरी दुगोला गायक ब्यास प्रदुमन परदेशी और ब्यास रौशन राज के बीच दुगोला चैता कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को देव पंचायत सरपंच हरेराम पाण्डेय द्वारा पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. तत्पश्चात दोनों दुगोला व्यासों को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मनित किया गया. दुगोला चैता कार्यक्रम का उद्घाटन तरारी मध्य जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता गिरीश नंदन उर्फ राकेश सिंह, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह और मुखिया प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने संयुक्तरूप से फीताकाट के किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन बिहार गौरव उद्घोषक रविरंजन राय और अभिषेक सिंह उर्फ छोटू ने किया. दुगोला कार्यक्रम में भोजपुरी गायक ब्यास प्रदुमन परदेशी और ब्यास रौशन राज ने अपने स्वर में सरस्वती बंदना सरस्वती मतवा जोड़ी ले दुनो हथवा हों रामा के सुमरन से शुरुआत किया. वही ब्यास रौशन राज ने चैत मासे रामजी जन्मले हो रामा से शुरूआत किया. रातभर उपस्थित लोगों ने चैता के आनंद उठाते रहे. कार्यक्रम में नोनार पैक्स सुनील उपाध्याय, पूर्व मुखिया विजेंद्र सिंह, राधेश्याम सिंह, देव पंचायत सरपंच हरेराम पाण्डेय, समाजसेवी बरमेस्वर पाण्डेय, प्रियकांत पाण्डेय, जितेंद्र पाण्डेय उर्फ विद्यायक, लालबेनी पाण्डेय, लालू पाण्डेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है