आरा.
सोमवार की सुबह बाजार समिति रोड में सड़क की दोनों तरफ बेतरतीब ढंग से खड़े दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन चालकों से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला. पुलिस की इस कार्रवाई से रोड पर जहां -तहां वाहन पार्किंग करनेवालों में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस ने अतिक्रमण को हटाते और माइकिंग भी की. पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे रोड के दोनों तरफ अपने वाहनों की बेतरतीब ढंग से पार्किंग नहीं करें, अन्यथा पुलिस वाहन चालकों पर जुर्माना करने पर मजबूर हो जायेगी. बता दें कि शहर के बाजार समिति रोड में सड़क की दोनों और बेतरतीब ढंग से वाहनों की पार्किंग एवं अतिक्रमण के कारण आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. लोगों को मिनटों का सफर तय करने में घंटे लग जा रहा है. स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जाम को हटाने एवं वाहनों को कतारबद्ध कराने में यातायात पुलिस के अफसर व जवानों को पसीने छूट जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

