14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवा, सादगी और संघर्ष के प्रतीक थे पंडित बिंदेश्वरी दूबे : सांसद

पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती पर बिहिया में राजकीय समारोह आयोजितसमारोह में पूर्व मुख्यमंत्री की बिहिया में प्रतिमा स्थापित करने की उठी मांग

बिहिया.

बिहिया नगर स्थित प्लस टू हाइ स्कूल परिसर में बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित बिंदेश्वरी दूबे की 102वीं जयंती राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन आरा सांसद सुदामा प्रसाद, पूर्व मंत्री व जगदीशपुर विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, शाहपुर विधायक राकेश रंजन ओझा, जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार व एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

कार्यक्रम का प्रारंभ बिहिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं द्वारा गाये स्वागत गीत, भजन और देशभक्ति गीतों से हुआ. तत्पश्चात आगत अतिथियों व अन्य लोगों ने बिंदेश्वरी दूबे के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. समारोह को संबोधित करते सांसद सुदामा प्रसाद ने दूबे जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें गरीबों का सच्चा हितैषी बताया. कहा कि दूबे जी सेवा, सादगी और संघर्ष के प्रतीक थे. वहीं, जगदीशपुर विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि उनके विचार व आदर्श को अपनाकर जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है. कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन तथा मजदूरों के हित में किये गये उनके कार्य को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने स्थानीय लोगों की बिहिया में पूर्व मुख्यमंत्री पंडित बिंदेश्वरी दूबे की बिहिया में प्रतिमा स्थापित करने की चिरपरिचित मांग पर शाहपुर विधायक को संकल्प के माध्यम विधानसभा में मांग उठाने की सलाह देते हुए कहा कि वे भी इसका समर्थन करेंगे. वहीं, विधायक राकेश रंजन ओझा ने स्व. दूबे जी के पदचिह्नों पर चलने और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का आह्वान करते हुए कहा कि दूबे जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. समारोह की अध्यक्षता रामशब्द सिंह ने तथा संचालन शिक्षक विकास कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी, सीओ रचना कुमारी, नपं कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार, राघव दूबे समेत दर्जनों गण्यमान्य लोग व काफी संख्या में आमलोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel