20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदेश, अखगांव, अजीमाबाद, गीधा, और बड़हरा पीएसएस से चार घंटे गुल रहेगी बिजली

दोपहर 12:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक काटी जायेगी बिजली

आरा.

संदेश, अखगांव, गीधा एवं बड़हरा पीएसएस में लगे उपकरणों तथा 33 केवी मेन लाइन मेंटेनेंस के लिए 24 सितंबर बुधवार की दोपहर 12:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक संदेश, अखगांव, अजीमाबाद, गीधा, और बड़हरा पीएसएस से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.

इससे संदेश बाजार,कोरी बाजार, काजीचक, फुलारी, अहपुरा, बिछीआंव, दलेलगंज, डीहरा, कांधरपुर, बारा, बरतीयर गांव के आस पास के क्षेत्र, जलपुरा, सलेमपुर, अखगांव बाजार, बचरी, नसरतपुर, पाण्डुरा, जमुआव, प्रतापपुर, नारायणपुर गांव के आस पास के क्षेत्र,नेकनाम टोला, बखोरापुर, बड़हरा, सेमरिया पडरिया, मटुकपुर, एकौना, बभनगावा, पूर्वी बबुरा, पश्चिमी बबुरा, विशुनपुर पंचायत के सभी गांवों, सकड्डी, सोनघट्टा एवं गीधा औद्योगिक क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी. वहीं, 11 हजार के लाइन को मेंटेनेंस करने एवं तार में सट रहे पेड़ की डालों को छांटने के लिए 24 सितंबर बुधवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक पूर्वी गुमटी पीएसएस से निर्गत आनंद नगर फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इससे आनंद नगर , सपना सिनेमा रोड , नेहरू नगर , श्री टोला , बस स्टैंड , रस्सीबागन, जवाहर टोला, शिवपुर के आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.जबकि 11 हजार के लाइन को मेंटेनेंस करने एवं तार में सट रहे पेड़ के डाल को छांटने के लिए 24 सितंबर बुधवार को दोपहर 01:00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक धरहरा पीएसएस से निर्गत अबरपुल एवं मोती टोला फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.इससे धरहरा, हनुमान टोला, धरहरा पुलिस चौकी, वलीगंज, चिकटोली, रामगढ़िया, अबरपुल, निचली गली, बघउतपुर,शीशा फैक्ट्री, अहिरपुरवा, मोती टोला, रौजा, नजीरगंज एवं कसाई टोला, के आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel