पीरो. शनिवार को प्रखंड के चतुर्भुजी बरांव गांव में प्रस्तावित चतुर्भुज लक्ष्मी नारायण मंदिर की नींव रखी गयी. इस मौके पर यहां आयोजित एक भव्य समारोह में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी जी महाराज ने मंदिर की नींव रखी. इस मौके पर मंदिर निर्माण समिति से जुड़े लोगों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण और आम लोग मौजूद थे. शनिवार को यहां सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में कनकेश्वरी नंद गिरी जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत मंदिर का शिलान्यास किया. मंदिर के शिलान्यास के बाद चतुर्भुजी बरांव गांव से बाजे- गाजे के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इस शोभा यात्रा में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर के अलावा रथ और अलग अलग करीब एक सौ से अधिक वाहनों पर हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. चतुर्भुजी बरांव से निकली यह शोभा यात्रा पीरो शहर के बिहिया रोड से होते हुए अगिआंव बाजार की ओर रवाना हो गयी.शोभा यात्रा में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया. आयोजको के अनुसार चतुर्भुजी बरांव से बाजे गाजे के साथ निकली शोभा यात्रा कोआथ, मलियाबाग और भोजपुर होते हुए ब्रह्मपुर पहुंचेगी. वहा पूजा अर्चना और स्वागत कार्यक्रम के बाद शोभा यात्रा बिहिया, जगदीशपुर होते हुए वापस चतुर्भुजी बरांव गांव पहुंच कर समाप्त होगी. भव्य भंडारे का किया गया आयोजन
आरा. प्रखंड के पिरौटा गांव में हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में काफी दूर-दूर से लोग यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए आ रहे हैं. चारों तरफ भक्तिमय माहौल बन गया है. 13 अप्रैल को समापन है जिसके लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है. अखिलेश बाबा ने बताया कि यज्ञ समिति के लोग काफी धूमधाम से भंडारे के लिए लगे हुए हैं. काफी दूर-दूर से महिला तथा पुरुष यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने हेतु आ रहे हैं. गांव- गांव के सभी लोग यज्ञ को सफल बनाने में लगे हुए हैं. पद्मनाभ स्वामी महाराज ने कहा कि यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने से जन्म जन्म का पाप दूर हो जाता है. उन पर लक्ष्मी नारायण भगवान की कृपा बनी रहती है.जिनका सौभाग्य होता है वह श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ में हिस्सा लेने आते हैं. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी अगर हरिनाम का जाप किया जाए तो संकट दूर हो जाता है. उन्होंने कहा कि हर घर में गंगा गीता गौ तथा गायत्री की पूजा होनी चाहिए. किसी भी बुजुर्ग का अपमान नहीं करना चाहिए. किसी भी जीव की हत्या नहीं करनी चाहिए यज्ञ समिति के लोग अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव तथा सचिव राजनाथ यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में सेवा भाव में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है