आरा.
विधानसभा आम निर्वाचन के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से धरहरा एसएसटी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों से चुनावी तैयारियों की जानकारी ली और वहां की समग्र व्यवस्था का जायजा लिया.निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की उपस्थिति की जांच करते हुए संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी. अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि सभी तैनात कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता और जिम्मेदारी के साथ करें. उन्होंने निर्देश दिया कि विधान सभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी पूर्ण सतर्कता बरतें तथा हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच सुनिश्चित करें. किसी भी प्रकार की अवैध नकदी, शराब या अन्य प्रलोभन सामग्री के परिवहन पर कड़ी नजर रखी जाये, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

