आरा. जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार मंगलवार को उपविकास आयुक्त गुंजन सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत संचालित सभी कार्यों की प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी. समीक्षा में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के पेयी क्रिएशन, ग्राम पंचायतों से लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र, पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों के भुगतान, अकार्यरत सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की क्रियाशीलता और लंबित गांव मॉडल घोषणा एवं सत्यापन पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही तरल अपशिष्ट प्रबंधन, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाइयों के निर्माण, सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की स्थिति, नवप्रेरणा टोलों की प्रगति, स्वच्छता शुल्क संग्रहण तथा सूखे अपशिष्ट एवं जैविक खाद की बिक्री की समीक्षा भी की गयी. उपविकास आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने और अगली समीक्षा बैठक तक अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. इस समीक्षा का उद्देश्य स्वच्छता अभियानों को समय-सीमा के भीतर सफलतापूर्वक क्रियान्वित कराना और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता मानकों को मजबूत करना बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

