29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा के वार्ड 39 में सामुदायिक भवन का उद्घाटन

आरा नगर निगम के वार्ड 39, नवादा में 13,06,600 की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन मेयर इंदु देवी ने किया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद अंकित कुमार वर्मा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे.

आरा. आरा नगर निगम के वार्ड 39, नवादा में 13,06,600 की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन मेयर इंदु देवी ने किया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद अंकित कुमार वर्मा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे. उद्घाटन समारोह में मेयर इंदु देवी ने इस सामुदायिक भवन को क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया, जो सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए समर्पित होगा, उन्होंने कहा कि इस भवन के माध्यम से स्थानीय लोगों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान मिलेगा, जहां वे विभिन्न सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे. पार्षद अंकित कुमार वर्मा ने इस परियोजना के लिए नगर निगम और मेयर इंदु देवी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह भवन क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है. स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया और इसे क्षेत्र के सामाजिक उत्थान के लिए लाभकारी बताया. उद्घाटन समारोह में अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में वीरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, रमेश कुमार, सनी कुमार, विवेक मेहता, वैभव कुमार, मो गुड्डू, सोनू कुमार, रंजीत कुमार, अनिल कुमार, पिंटू कुमार और अन्य लोग शामिल थे. 150 लीटर महुआ शराब व एक बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार बड़हरा. थाना क्षेत्र के लवंग बाबा के मठिया और रामशहर ब्रह्म बाबा के बीच छापेमारी कर पुलिस ने 150 लीटर महुआ शराब ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र नंद किशोर प्रसाद है. एसटीएफ प्रभारी भोला सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सोन नद के तटवर्ती इलाके से लवंग बाबा के मठिया के रास्ते प्रतिदिन शाम में बाइक से शराब की खेप पहुंचायी जाती है. शुक्रवार शाम भोला सिंह अपने दलबल के साथ रामशहर ब्रह्म बाबा के समीप सड़क किनारे छुप गये. कुछ समय के बाद एक बाइक पर सवार तस्कर सात प्लास्टिक के बोरी लदा हुआ आया. पुलिस ने बाइक सवार को रोकने के लिए इशारा किया. वह पुलिस को देखते ही बोरी लादा बाइक लिए सड़क पर गीर पड़ा. पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ लिया.जब बोरी की तलाशी लिया. उसमे रखे प्लास्टिक के पन्नी में महुआ शराब भरा हुआ था. शराब और बाइक को जप्त कर दिया. पुलिस शराब तस्कर पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel