आरा/बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरस्ता के समीप मंगलवार की दोपहर बेलगाम स्कॉर्पियो ने एक सात वर्षीय बच्चे को रौंद दिया. हादसे में बच्चे की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृत बच्चा बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव के अशोक खरवार का सात वर्षीय पुत्र अमन कुमार है. इधर, मृतक की बहन अमृता कुमारी ने बताया कि वह अपने पिता अशोक खरवार एवं भाई अमन कुमार के साथ टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज स्थित सिंह कॉलोनी में अपने नानी के घर आ रही थी. आने के क्रम उसके भाई अमन को भूख लग गयी, जिसके कारण वे लोग बिहिया चौरस्ता स्थित दुकान पर नाश्ता करने के लिए ठहरे थे. उस दौरान जब उसका भाई अमन कुमार सड़क पार कर रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम स्काॅर्पियो ने उसे रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को वापस घर ले गये. बताया जाता है कि मृत बच्चा अपने एक भाई व बहन में छोटा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां संगीता देवी एवं एक बहन अमृता कुमारी है. घटना के बाद मृत बालक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां संगीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

