आरा.
जापानी पीएसएस में लगे पावर ट्रांसफाॅर्मर में तेल डालने के लिए 18 अक्टूबर शनिवार की दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक जापानी फॉर्म पीएसएस से निर्गत आरा शहरी फीडर सं तीन, शहरी फीडर संख्या पांच एवं सुधा डेयरी फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.इस कारण आरा शहरी फीडर सं तीन के संकट मोचन नगर, चंदवा मोड़, मौलाबाग, न्यू पुलिस लाइन आदि आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. आरा शहरी फीडर सं पांच के पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, ट्रैफिक पुलिस, डॉ ओपी राजेंद्र, मौलाबाग आदि आसपास के क्षेत्रों एवं सुधा डेयरी की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

