आरा. आरा-बक्सर फोरलेन पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली के समीप रविवार शाम एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने सवारी से भरी इ-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक सगी बहन समेत पांच लोग घायल हो गये, जिनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में सिवान जिले के मीरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव निवासी रतन पांडेय, उनके मित्र हिमांशु तिवारी, बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी राजकिशोर राम तथा उनकी भतीजियां सुनीता कुमारी और सुगम कुमारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, रतन पांडेय और हिमांशु तिवारी शिक्षक पात्रता परीक्षा का केंद्र देखने बामपाली जा रहे थे. वहीं राजकिशोर राम अपनी दोनों भतीजियों के साथ उसी इ-रिक्शा में सवार थे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने बामपाली के पास उनकी इ-रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में रतन पांडेय और सुगम कुमारी को गंभीर चोटें आयी हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

