आरा.
नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड में गुरुवार की शाम हुई फायरिंग व मारपीट मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है. मारपीट में जख्मी श्री टोला निवासी रंजन कुमार के पुत्र रघुरंजन के बयान पर करमन टोला मुहल्ला निवासी पवन उर्फ ढेलु, रस्सी बगान निवासी राहुल यादव उर्फ टिगरी, श्री टोला निवासी मंटू यादव, अंशु कुमार, भोला यादव, प्रकाश यादव, धर्मेंद्र पासवान एवं जय प्रकाश यादव को नामजद बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में रघुरंजन कुमार द्वारा बताया गया है कि गुरुवार की शाम वह अपने भाई रिशु रंजन व अपने दोस्त आकाश कुमार एवं आशीष कुमार के साथ प्राइवेट बस स्टैंड में गोलगप्पा खा रहा था, तभी उसके मोबाइल पर पवन उर्फ ढेलु के द्वारा कॉल किया गया और बोला गया कि तुम कहां हो, तो उसने बोला कि मैं बस स्टैंड में गोलगप्पे खा रहा हूं. तब उसने उसे बस स्टैंड के अंदर बुलाया. जब वह अपने भाई व दोनों दोस्तों के साथ वहां गया, जहां पर सभी आरोपित पहले से घात लगाये मौजूद थे. वहां पहुंचते ही पवन एवं राहुल उर्फ टिगरी के द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली दी जाने लगी. जब उसने गाली देने से मना किया, तो मंटू एवं राहुल यादव उर्फ टिगरी द्वारा अपने कमर से पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी गयी, जिसमें उसके दोस्त आशीष कुमार को गोली लग गयी. जब वे लोग भागने लगे तभी भोला यादव, प्रकाश यादव और अंशु कुमार ने उसके एवं उसके भाई को जान से मारने की नीयत से लोहे के रॉड से मार दिया, जिससे वे दोनों भी जख्मी हो गये. इधर, प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

