आरा. हावड़ा-हरद्वार ट्रेन के स्लीपर एस टू बोगी में बैठने को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट की घटना प्रकाश में आया है. उक्त मारपीट में आधा दर्जन लोगों जख्मी है. मारपीट की शुरुआत बक्सर स्टेशन से शुरू हुई जो बिहिया बनाही तक चलता है. मारपीट का अंजाम देने के बाद सभी आरोपित चेनपुलिंग कर फरार हो गये. सभी जख्मी लोगों को आरा जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने उतारा गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ इस मामले में जीआरपी पुलिस ने जख्मी लोगों के बयान दर्ज किया है. रेल सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात हरिद्वार से हावड़ा की ओर जा रहा था. इसी बीच ट्रेन के स्लीपर बोगी के एस टू में कुछ युवक बक्सर से ट्रेन में चढ़े और सफर कर रहे थे. इसी बीच ट्रेन के खुलने के बाद किसी विवाद को लेकर तू-तू-मैं-मैं शुरू हुई और मामला मारपीट में तब्दील हो गया. घटना का अंजाम देने के बाद आरोपित ट्रेन का चेनपुलिंग कर फरार हो गये. रेल थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज आरा. स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के कोच बी 01 से एक ब्रीफकेश से गाजा बरामद किया है. रेल थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रेल सूत्रों के अनुसार ट्रेन को स्कॉट कर रही थी. पार्टी ने स्कॉट करते हुए कोच बी 01 में लावारिस अवस्था में ब्रीफकेस को देखा. बोगी में सफर कर रहे लोगों से पूछताछ किया, लेकिन किसी ने स्वीकार नहीं किया. बता दें कि जब ब्रीफकेस को देखा तो उसमें गांजा मिला, जो आरा जंक्शन पर जीआरपी के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

