आरा.
बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव में शुक्रवार की शाम जंगली रसभरी खाने से गांव के पांच बच्चे बीमार हो गये. जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें अनान-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त बच्चों में बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी प्रकाश महतो का 8 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, 6 वर्षीय सुजीत कुमार, स्व.राम बिहारी की 4 वर्षीया पुत्री रानी कुमारी, ललन बिंद का 9 वर्षीय पुत्र बालवीर कुमार एवं रौशन बिंद का 6 वर्षीय पुत्र भिखारी कुमार शामिल है. इधर आदित्य कुमार की बड़ी मां शीला देवी ने बताया कि वे लोग बधार में गए हुए थे और सभी बच्चे घर के बाहर स्थित खेत में रसभरी खा रहे थे.रसभरी खाने के कुछ देर बाद ही सभी बच्चों को उल्टी, दस्त एवं पेट में दर्द होने लगा. तभी उक्त बच्चों द्वारा इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी गयी.जिसके बाद परिजन सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये. वही इलाज कर रहे ऑन ड्यूटी चिकित्सा द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और सभी की हालत अभी स्टेबल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

