बड़हरा. प्रखंड अंतर्गत सिन्हा थाना पुलिस ने फरहादा पंचायत सरकार भवन के समीप सबलपुर सरैयां मुख्य सड़क से चोरी की बाइक के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. सिन्हा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस बल गश्ती के लिए निकला था, तभी सूचना मिली कि चोरी की बाइक लेकर दो लोग नथमलपुर की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने फरहादा पंचायत सरकार भवन के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया. इसी दौरान काले रंग की स्प्लेंडर बाइक आते देख पुलिस ने रोकने का इशारा किया. बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. बाइक सवार कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. गिरफ्तार व्यक्ति खवासपुर थाना क्षेत्र के सर्बू सिंह के टोला निवासी संजय सिंह के पुत्र कृष्णा सिंह उर्फ कारिया सिंह एवं नथमलपुर गांव निवासी विरेन्द्र सिंह के पुत्र भानुप्रताप सिंह बताये गये. पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की. पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाने में रख लिया और दोनों आरोपितों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि चोरी एवं अपराध को रोकने के लिए नियमित गश्ती एवं वाहन जांच जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

