14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काउप में लगा मकर संक्रांति मेला, उमड़ी भीड़

गड़हनी प्रखंड में बनास नदी के तट पर लगता है हर वर्ष मेला

गड़हनी.

स्थानीय प्रखंड गड़हनी में इस कड़ाके की ठंड में भी प्रखंड के काउप बनास नदी के तट पर सूर्य मंदिर के प्रांगण में मकर संक्रांति पर मेले का आयोजन किया गया. पूर्व मुखिया सह शिक्षक ओमनारायण साह ने बताया कि काउप बनास नदी तट पर सैकड़ों वर्षों से मकर संक्रांति पर मेले का आयोजन किया जाता है.

काउप में जहां मेला का आयोजन होता है, वहां एक प्रसिद्ध सूर्य मंदिर भी है, जिसको काउप धाम के नाम से जाना जाता है. मेले में क्षेत्र के लोग चूड़ा-दही खाकर अपने बच्चों के साथ घुमाने जाते हैं. वहीं, आज 15 जनवरी को नगर पंचायत गड़हनी अंतर्गत देवढ़ी गांव के पश्चिम बरसाती नदी के किनारे मेले का आयोजन किया जायेगा. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया तस्लीम आरिफ उर्फ गुड्डू मियां ने बताया कि देवढ़ी में बरसाती नदी किनारे भी कई वर्षों से मेले का आयोजन किया जाता है, जहां क्षेत्र की जनता मेला घूमने व देखने आती हैं. बच्चे भी कई मनमोहक सामग्री मेला बाजार से खरीदारी करते नजर आते हैं जिसका आयोजन आज किया जाएगा. बता दें कि बड़ौरा पंचायत के देवपुर में मेला का आयोजन होते रहा हैं, पहले यहां मकर संक्रांति के अवसर पर मेला के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय घोड़दौड़ प्रतियोगिता भी की जाती थी, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से जगह के अभाव में प्रतियोगिता बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel