आरा.
आरा ग्रिड में अधिष्ठापित दोषपूर्ण लाइटिंग एरेस्टर को बदलने के लिए सात अप्रैल रविवार को सुबह 08:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक जापानी फार्म पीएसएस एवं पुरानी पुलिस लाइन जीआइएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे सिंडिकेट फीडर के पुरानी पुलिस लाइन, नाला मोड़, चौधरियाना, सिंडिकेट, तरी मुहल्ला, आम्रपाली मार्केट, आर्य समाज एवं एमपी बाग के आस पास के क्षेत्र, टाउन थाना फीडर के डीइओ ऑफिस, एसपी ऑफिस, नगर निगम, सिविल कोर्ट, एमपी बाग, बाबू बाजार, टाउन थाना, शहीद भवन, महावीर टोला, पार्क व्यू आदि के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं पकड़ी फीडर के डॉ ईशा, मदन जी के हाता, मालती हॉस्पिटल, सदर एसडीओ आवास के आसपास के क्षेत्र,मौलाबाग फीडर के गायत्री मंदिर, एसबी कॉलेज, कब्रिस्तान, व्यास केशव प्रेस, शांति नगर, न्याय नगर के आस पास के क्षेत्र, मझौवां फीडर के अफीमी कोठी, मझौवां, महिला थाना, कृष्णा नगर बांध के आसपास के क्षेत्र, आरा शहरी फीडर सं-3 के संकट मोचन नगर, चंदवा मोड़, मौलाबाग, न्यू पुलिस लाइन आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. आरा शहरी फीडर सं-4 के हरी जी के हाता, जज कोठी मोड़, केजी रोड, क्लब रोड, बीडीओ ब्लाक एवं बजाज शो रूम के आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जबकि आरा शहरी फीडर सं 5 के पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, ट्रैफिक पुलिस, डॉ ओपी राजेंद्र, मौलाबाग आदि आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. आरा शहरी फीडर सं-6 महाराणा प्रताप नगर, कतीरा, तिलक नगर, गांधी नगर, जैन कॉलेज पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र, महाराजा हाता, जैन कॉलेज स्टेशन आइबी आदि आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
गोपाली चौक व शीशमहल चौक फीडर से दो घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद : आरा.
सड़क निर्माण विभाग द्वारा पोल तार एवं ट्रांसफाॅर्मर को स्थानांतरित करने के लिए सात अप्रैल रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पूर्वी गुमटी पीएसएस से निर्गत गोपाली चौक फीडर एवं धरहरा पीएसएस से निर्गत शीशमहल फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. वहीं दोपहर 03:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक स्टेशन रोड के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इससे स्टेशन रोड, मिनिस्ट्रियल क्वाटर,नवादा, करमनटोला, मील रोड, महादेवा रोड, मठिया, हॉस्पिटल रोड, महाजन टोली नं 1 और 2, पी मेहरा रोड आस पास के क्षेत्र की बिजली एवं शीशमहल चौक, रुई गली, मिल्की मुहल्ला के आसपास के क्षेत्र की बिजली बाधित रहेगी.