20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpur News : जगदीशपुर में आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द, 10 हुए वैध घोषित

विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रक्रिया संपन्न हुई.

जगदीशपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रक्रिया संपन्न हुई. इस दौरान जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 18 उम्मीदवारों में से आठ के नामांकन पत्र तकनीकी खामियों के कारण रद्द कर दिये गये. वहीं, 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध घोषित किये गये. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से सभी 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को भी वैध करार दिया गया. जगदीशपुर के निर्वाची पदाधिकारी एवं एसडीएम संजीत कुमार के नेतृत्व में यह कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. संवीक्षा के दौरान कई प्रत्याशियों के दस्तावेजों में त्रुटि, अधूरी जानकारी और सत्यापन की कमी पायी गयी, जिसके कारण उनके नामांकन निरस्त कर दिये गये. इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मची हुई है. जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से वैध घोषित उम्मीदवारों में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी किशोर कुणाल उर्फ राजू यादव, एनडीए समर्थित श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, जनसुराज के विजय सिंह उर्फ अंटू सिंह, निर्दलीय राजीव रंजन उर्फ पिंकू भैया, बसपा के संजय कुमार चतुर्वेदी, जनशक्ति जनता दल से नीरज राय, बीरेन्द्र कुमार सिंह, अमरदीप कुमार जय, मूगा लाल राम और हीरालाल सिंह शामिल हैं. दूसरी ओर आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र तकनीकी कारणों से खारिज कर दिये गये हैं. इस संवीक्षा प्रक्रिया के बाद अब उम्मीदवार चुनाव प्रचार में तेजी लायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel