आरा.
बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के गौरा गांव निवासी 25 हजार के इनामी व हत्याकांड में फरार अभियुक्त दीनदयाल ठाकुर ने कोर्ट में समर्पण कर दिया. पुलिसिया दबिश के कारण उसने कोर्ट में समर्पण किया. इसकी जानकारी एसपी राज ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि दीनदयाल ठाकुर वर्ष 2017 में हत्या के मामले में आरोपित था. उसे पर बहोरनपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज था. वह पिछले 8 वर्षों से फरार चल रहा था. उस पर मुख्यालय द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित हुआ था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश बनाई हुई थी. इसी कड़ी में उसने सोमवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया. बता दें कि वर्ष 2017 में बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी सह गौरा पंचायत के तत्कालीन मुखिया पुत्र मनोज ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसमें दीनदयाल ठाकुर नामजद अभियुक्त था. इस हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा उसके घर की कुर्की-जब्ती भी की गयी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व में विक्की, करुणानिधि और निधि ठाकुर को जेल भेज चुकी है. वही इनामी उसी समय से फरार चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

