20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpur News : डॉ स्मिता सिंह को राज्यपाल ने किया सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भोजपुर की प्रख्यात शिक्षाविद् और एसएन मेमोरियल स्कूल की प्राचार्या डॉ स्मिता सिंह को शनिवार को पटना राजभवन में सम्मानित किया गया.

आरा. शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भोजपुर की प्रख्यात शिक्षाविद् और एसएन मेमोरियल स्कूल की प्राचार्या डॉ स्मिता सिंह को शनिवार को पटना राजभवन में सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें चैंपियंस ऑफ चेंज इन अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड केयर कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, एनसीवीइटी एवं एमइपीएससी द्वारा संचालित 15 दिवसीय, 30 घंटे के सरकारी प्रमाणन कोर्स में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में दिया गया. समारोह का आयोजन दोपहर 3 बजे राजभवन, पटना में हुआ, जिसमें बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया. इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे. सम्मान प्राप्ति के बाद डॉ स्मिता सिंह ने अपने संबोधन में राज्यपाल महोदय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनके लिए, बल्कि भोजपुर जिला और सम्पूर्ण बिहार के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के संचालकों और शिक्षकों को प्रेरित और सम्मानित करना एक सराहनीय पहल है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा. डॉ सिंह ने के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सैयद शमाइल अहमद को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रयासों से निजी स्कूलों के लिए नई दिशा और संभावनाओं के द्वार खुले हैं. उन्होंने निजी स्कूल संचालकों से अपील की कि वे अपने शिक्षकों के कौशल विकास पर ध्यान दें और भारत सरकार की इस पहल से जुड़ें. उन्होंने कहा कि यह आधुनिक और तकनीकी युग में शिक्षा के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह सम्मान नारी शक्ति और शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करने वालों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel