ePaper

सेना की गाड़ी खाई में गिरी, बिहार रेजिमेंट के 4 सपूतों समेत 10 जवान शहीद

23 Jan, 2026 4:06 pm
विज्ञापन
Doda-Army-Vehicle-Accident-PIC

बिहार रेजिमेंट के 4 सपूतों समेत 10 जवान शहीद

Doda Army Vehicle Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक भीषण सड़क हादसे में सेना का बुलेटप्रूफ वाहन खाई में गिरने से 10 जवान शहीद हो गए. इनमें बिहार रेजिमेंट के 4 जांबाज शामिल हैं. घायल जवानों का उपचार जारी है.

विज्ञापन

Doda Army Vehicle Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक बेहद दुखद सड़क हादसा हुआ. इसने पूरे देश को शोक में डूबा दिया है. भद्रवाह-चंबा सड़क पर खन्नी टॉप के पास सेना का एक बुलेटप्रूफ गाड़ी कंट्रोल खोकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में 10 वीर जवान शहीद हो गए. जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें बिहार रेजिमेंट से बिहार बटालियन के 4 सिपाही थे.

बिहार रेजिमेंट के चार शहीद जवानों के नाम

बिहार रेजिमेंट के चार जांबाज जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. सिपाही समीरन सिंह बंगाल के झारग्राम के रहने वाले थे, वहीं सिपाही प्रद्युम्न लोहार पुरुलिया रांची के रहने वाले थे, नायक हवलदार राम कुंवर भोजपुर बिहार और सिपाही अजय लाकड़ा रांची झारखंड के रहने वाले थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अधिकारियों ने क्या बताया

अधिकारियों ने बताया कि सैन्य वाहन कुल 17 जवानों को लेकर एक ऊंचाई वाले पोस्ट की ओर जा रहा था. ड्राइवर का कंट्रोल गाडी से हट गया. जिसके बाद ये हादसा हुआ. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने तुरंत संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया.

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान खाई से 10 जवानों के शव बरामद किए गए, जबकि तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर और विशेष उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए उधमपुर स्थित मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सैनिकों का पार्थिक शरीर विशेष विमान से उनके जिलों में और वहां से उनके पैतृक गांव लाया जायेगा. गांव पर ही सैनिक सम्मान के साथ शहीद सैनिकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

(अजीत कुमार)

इसे भी पढ़ें:  बिहार में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, राजगीर में सबसे कम तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें