आरा. आरा-बक्सर रेलवे लाइन पर 33 हजार के ओवर हेड तार को हटाने के लिए दो जून सोमवार की दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 05:00 बजे तक सरैंया पीएसएस से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे जगवलिया, पिरौटा, जयपाल पिपरा, यादोपुर, सभी डुमरा गांव, बड़की सनदिया, छोटकी सनदिया, रतनपुर, चकिया, रामदेव छपरा, बभनौली, निर्मलपुर, सैदपुर एवं सारंगपुर, महुली, बलुआ, अम्मा, बखरिया, धोबहा, बसंतपुर, भदैया, कड़ारी, कड़रा, डेवढ़ी, शुकुलपुरा धुरौंधा, हेमतपुर, बाघीपाकड़ एवं अन्य प्रभावित गांव प्रभावित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है