ePaper

Bhojpuri News : अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन पर लगाया आरोप

6 Dec, 2025 10:58 pm
विज्ञापन
Bhojpuri News : अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन पर लगाया आरोप

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा भोजपुर जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी.

विज्ञापन

आरा. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा भोजपुर जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजेश्वर सिंह ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और बिहार सरकार अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब, दलित और अल्पसंख्यक को परेशान कर रही है और यह कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है.

राष्ट्रीय लोजपा के वरिष्ठ नेता कुंदन सिंह ने कहा कि जब तक वैडिंग जोन का निर्माण नहीं किया जाता, तब तक गरीबों और छोटे व्यवसायियों की रोजी-रोटी प्रभावित करना अशोभनीय है. हरे कृष्णा पासवान, आरा महानगर अध्यक्ष ने बताया कि आरा धोबी घाट से जीरो माइल तक आरा-सासाराम मुख्य मार्ग के किनारे 50 से 100 फुट तक रोड चाट क्षेत्र में सामंती विचारधारा वाले लोगों ने अतिक्रमण कर बॉउंड्री मकान बना लिये हैं, जो उतवंतनगर सीओ के अंतर्गत आता है. उन्होंने कहा कि गरीब और अल्पसंख्यक को टारगेट किया जा रहा है, जबकि बड़े अतिक्रमण को नजरअंदाज किया जा रहा है. जिला अध्यक्ष ने मांग की कि अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन निम्न बिंदुओं पर विचार करे: अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण क्यों होता है, ट्रैफिक पुलिस और दुकानदार मिलकर पैसा लेकर अस्थायी ठेला चलाते हैं, वेंडिंग जोन का निर्माण क्यों नहीं किया गया, और अतिक्रमण हटाने के बाद ट्रैफिक पुलिस पर दंडात्मक कार्रवाई क्यों नहीं होती. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी कि यदि इन बिंदुओं पर कार्रवाई नहीं हुई, तो ठेला और कोम्चा व्यवसायियों सहित गरीबों के साथ जिला मुख्यालय का घेराव किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHAH ABID HUSSAIN

लेखक के बारे में

By SHAH ABID HUSSAIN

SHAH ABID HUSSAIN is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें