आरा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत दीपोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक शामिल हुए. इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर उपस्थित पदाधिकारियों ने दीपावली की शुभकामनाएं दीं और अधिक-से-अधिक मतदान करने की अपील की. रंगोली के माध्यम से सजावटी ढंग से मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह में उत्साह का माहौल बना रहा. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज, उप विकास आयुक्त भोजपुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान को आवश्यक बताया और सभी नागरिकों से मतदान दिवस पर मतदान करने की अपील की.
रंगोली और पेंटिंग से दी मतदान की प्रेरणा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्लस 2 हाइस्कूल झवन बेलवानिया में छात्राओं द्वारा रंगोली और पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस रचनात्मक अभियान का उद्देश्य बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर लोगों को जागरूक करना और अधिक-से-अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना था. छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा के माध्यम से मतदान को लोकतंत्र का महापर्व बताया और इसमें सभी नागरिकों की भागीदारी को अनिवार्य बताया. उनके बनाए गए चित्रों और रंगोलियों में लोकतांत्रिक मूल्यों, मतदान अधिकार और जन-जागरूकता के संदेश स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आये. विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इस पहल के माध्यम से छात्राओं ने न सिर्फ अपनी रचनात्मकता दिखाई, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी ऐसे अभियानों के माध्यम से लोकतंत्र की मजबूती में अहम योगदान दे सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

