आरा. भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव कसाप गांव स्थित हाइस्कूल के पास दुर्गा मंदिर के समीप पाया गया. मृतक की पहचान अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कोथुआं वार्ड नंबर-10 निवासी स्व. नंदकिशोर सिंह के 60 वर्षीय पुत्र ललन सिंह के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह शव देखकर तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी. मृतक के चचेरे भाई ददन सिंह ने बताया कि ललन सिंह रविवार की शाम घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक नहीं लौटे. सुबह कसाप गांव के लोगों से खबर मिलने के बाद परिजन उदवंतनगर थाना पहुंचे, जहां से पुलिस ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का चोट या संघर्ष का निशान नहीं पाया गया. मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, यह आशंका जताई जा रही है कि अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हुई है. हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. ललन सिंह के परिवार में पत्नी कलावती देवी, तीन बेटियां ममता, किरण और छोटी तथा एक पुत्र दशहरा है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है