20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीकृष्ण लीला, भगवान शिव की बारात और तिरुपति बालाजी का हुआ मंचन

कलाकारों ने माखन, फल, बांसुरी व गोपी चोर की बेजोड़ प्रस्तुति देकर भक्तों को झुमाया

आरा.

शहर के रामलीला मैदान में चल रहे पांच दिवसीय डिजिटल श्रीकृष्ण लीला के तीसरे दिन मुरादाबाद के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी. श्रीकृष्ण लीला के तीसरे दिन का शुभारंभ गणेश एवं सरस्वती वंदना के साथ आरती व पूजन कर किया गया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, आइएमए भोजपुर के अध्यक्ष लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ पी. सिंह, आरा नगर निगम की महापौर इंदु देवी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. स्वागत आलोक अंजन, संचालन पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने किया. इसके बाद वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. तीसरे दिन श्रीकृष्ण लीला के दौरान वीर बांकुड़ा कुंवर सिंह की कहानी की जीवंत प्रस्तुति दी गयी. इसके बाद शिव बारात, तिरुपति, बालाजी का मंचन किया गया. इसके बाद वीर बांकुड़ा कुंवर सिंह की कहानी की जीवंत प्रस्तुति हुई. इसके बाद ”माटी लीला का भव्य मंचन किया”, जो 22 मिनट 55 सेकंड तक चला. माटी लीला की प्रस्तुति देख महिला-पुरुष भक्तगण झूम उठे. कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित माखन लीला, फल लीला, बांसुरी लीला, गोपी चोर एवं नटखट-नटखट नंद किशोर की बेजोड़ प्रस्तुति देकर भक्तो को खूब झूमाया. अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि पांच दिवसीय डिजिटल श्रीकृष्ण लीला में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु-भक्तो की भीड़ उमड़ रही है. आज विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया. श्रीकृष्ण लीला का आयोजन आगामी 25 अप्रैल तक होगा. उपस्थित लोगों में श्रीकृष्ण लीला समिति के संरक्षक मंडल के भीम सिंह ”भवेश”, अजय प्रसाद, सत्यनारायण व्याहुत, सलाहकार मंडल के डॉ. कृष्ण कुमार (पत्रकार), अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, संतोष सोनी, अमीत कुमार उर्फ भोलू, रतन प्रताप सिंह, आशुतोष जलान, अमरदीप कुमार जय, मुख्य कमिटी के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन, आलोक अंजन, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गुड्डू, मुन्नू सिंह, विशाल सिंह, उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, विभु जैन, अभिषेक चौरसिया, प्रिंस सिंह, सन्नी शाहाबादी, अमित पांडेय, विजय हिंदू, राहुल बदलानी, डाॅ. विकास कुमार, अजय कुमार, महासचिव आदित्य विजय जैन, सचिव जितेंद्र व्याहूत, राहुल चौरसिया, राजीव रंजन, विकास कुमार, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, पंकज प्रभाकर, प्रतीक चंद्रवंशी, अभिजीत आनंद, प्रतिक राज (युवा अध्यक्ष), अमरेन्द्र कुमार उर्फ छोटू स्वागत समिति के निशांत नैय्यर उर्फ राजन नैय्यर, राहुल चौरसिया, विशाल गुप्ता, विशाल सिंह, सुरक्षा एवं मैदान व्यवस्था के संयोजक राजेश कुमार, सुजीत सिंह, रणवीर, संतोष पब्लिसिटी, भोला शर्मा, रोहित केसरी, सोनू, रेखा जैन (वार्ड पार्षद), आदित्य सिंह आदि, सुनील कुमार, अनिल कुमार आदि थे. आज के कार्यक्रम के प्रायोजक समाजसेवी अजय सिंह (बखोरापुर), डॉ. अभिनित कुमार (नारायण हेल्थ केयर), डॉ. पी. सिंह (कंचन शल्य निकेतन) अलंकार ज्वेलरी हाउस, अभिषेक कुमार (बद्रीश मेगा मार्ट चित्रटोली रोड) थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel