25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आधा किलो आभूषण और पिस्टल के साथ 10 अपराधी गिरफ्तार, एक कार भी की गयी बरामद

तनिष्क शोरूम लूट कांड. एसटीएफ की मदद से भोजपुर पुलिस की टीम ने अपराधियों को दबोचा

Audio Book

ऑडियो सुनें

आरा.

आरा के चर्चित तनिष्क शोरूम लूट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पटना की एसटीएफ की मदद से भोजपुर पुलिस द्वारा लूट कांड में शामिल 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को दिल्ली एनसीआर, छत्तीसगढ़ और जम्मू से गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर लूटे गये जेवर को पिघला कर बनाये गये सोने के चार बिस्किट सहित 511 ग्राम आभूषण, घटना में इस्तेमाल एक पिस्टल, दो गोली, एक कार, एक अपराधी द्वारा पहना गया कपड़ा और सात मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. बरामद आभूषण में सोने के चार बिस्किट, एक ब्रासलेट, दो चेन और एक अंगूठी शामिल हैं. इन गहनों की कीमत करीब 50 लाख आंकी जा रही है. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों में एक अररिया और नौ वैशाली के रहनेवाले हैं. इनमें चार लूटपाट करने जबकि अन्य साजिश रचने और रिसीवर थे.

लूट में शामिल अपराधियों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में कैद हैं. उनका सत्यापन भी हो गया है. इस मामले में पूर्व में भी पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दो झोला आभूषण और गनमैन से लूटी लाइसेंसी राइफल भी बरामद किये गये थे. एसपी राज की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि लूट की घटना के बाद से ही विशेष टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए आभूषण बरामदगी को लेकर लेकर छापेमारी की जा रही थी. तकनीकी सूत्र के जरिए एसटीएफ और विभिन्न राज्यों व जिलों की पुलिस की मदद से दसों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ और कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल चिन्हित अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और अन्य आभूषण की बरामदगी को छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अन्य सभी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. संबंधित जिलों की पुलिस से भी संपर्क कर उनका इतिहास पता किया जा रहा है. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष देवराज राय के अलावा नगर थाने के दारोगा सूरज सिंह, प्रमोद चौधरी, विजय सिंह, अरविंद कुमार और एसटीएफ की अधिकारी एवं जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel