आरा.
33 हजार बिहटा-परेव-कोईलवर फीडर में बिहटा ग्रिड से परेव पीएसएस के बीच 33 केवी लाइन में मेंटेनेंस तथा पीएसएस मेंटेनेंस कार्य के लिए तीन सितंबर बुधवार को सुबह 11:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक 33 केवी फीडर से आपूर्ति बाधित रहने के कारण कोईलवर पीएसएस से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.इससे कोईलवर नगर पंचायत सहित धनडीहा, कुलहरिया, चंदा, राजापुर, दौलतपुर, कायमनगर, बीरमपुर, पचैना, सोनघट्टा और पास के लगभग 35 से 40 गांव की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

