जगदीशपुर
. अगिआंव के लहारपा गांव में हुईं हत्याओं के खिलाफ जगदीशपुर नगर में भाकपा माले द्वारा राजव्यापी प्रतिरोध मार्च निकाला गया. मार्च पार्टी कार्यालय से होते हुए किला गेट के पास पहुंचा. मार्च का संचालन कर रहे आइसा जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा तीन लोगों की मौत के लिए सामंती ताकतें जिम्मेदार हैं. बिहार की तथाकथित डबल इंजन सरकार में दलितों, पिछड़ों तथा महिलाओं पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं. इस हत्याकांड ने साबित कर दिया है कि भाजपा-जदयू दलितों-पिछड़ों-मुसलमानों और महिलाओं की घोर विरोधी है. भाजपा बिहार को 1990 के दशक के पहले वाले दौर में धकेल देने की साजिश कर रही है. मार्च में उपस्थित ऐपवा जिला सचिव इदु सिंह ने कहा जिले में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर लगातार हमला हो रहे हैं. अपराधियों के अंदर से पुलिस और कानून का डर समाप्त हो गया है. हमारी मांग है कि हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये. सभी मृतकों के आश्रितों को 10- 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये और परिवार के लोगों को सुरक्षा की गारंटी दी जाये. मार्च में भाकपा माले प्रखंड सचिव कमलेश यादव, ऐपवा जिला सचिव इंदु सिंह, आइसा जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज खान, इंनौस सह सचिव अरविंद कुमार, उमेंद्र प्रसाद, हरेराम, नंदजी सिंह, वृदानंद सिंह, श्रीभगवान राम, पिंटू प्रसाद आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

